Thursday, 19 March 2015

मैं हिंदू हूं और बीफ़ खाता हूंः ऋषि कपूर

  • 19 मार्च 2015
ऋषि कपूर
जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. इसकी वजह बना हाल ही में गोहत्या और गोमांस पर किया गया उनका एक ट्वीट.
गोमांस और गोहत्या पर महाराष्ट्र में लगी पाबंदी पर विरोध जाहिर करते हुए ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, "मैं गुस्से में हूं. कोई क्या खाता है, इससे उसके धर्म को क्यों जोड़ा जा रहा है."
ऋषि कपूर
उन्होंने आगे लिखा, "मैं हिंदू हूं और बीफ़ खाता हूं, क्या ऐसा करने से मैं कम धार्मिक हो जाता हूं?"
ऋषि कपूर के अनुसार, देश में किसी के खाने-पीने पर पाबंदी नहीं होनी चाहिए.

गुस्सा

ऋषि कपूर
कपूर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि उन्हें सूअर के मांस का चॉप भी बहुत भाता है.
उनके अनुसार भारत में भले ही इसकी मनाही हो, लेकिन ऐसे कई देश हैं जहाँ इनकी मनाही नहीं है.
उनके इन ट्वीट के बाद सोशल मीडिया साइट पर कुछ लोगों ने ऋषि कुमार के ख़िलाफ़ अपना गुस्सा ज़ाहिर किया. कुछ लोगों ने तो उन पर गालियों की बौछार कर डाली.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )

No comments:

Post a Comment